मोबाइल फ़ोन को सॉफ्टवेयर से फ़्लैश कैसे करे
आप सभी का स्वागत है mobile tips पे , अगर आप जानना चाहते हो की मोबाइल फ़ोन को सॉफ्टवेयर से फ़्लैश कैसे करते है या फिर सॉफ्टवेयर कैसे चढ़ाते है,तो यह पोस्ट एन्ड तक पढ़े
मोबाइल फ्लशिंग के दो तरीके होते है
१ फ्लशिंग विथ बॉक्स
२ फ्लशिंग विथ कंप्यूटर
हम यहाँ आज पहले तरीके से सीखेंगे जो की फ्री है
फ्लशिंग विथ कंप्यूटर
पहले तो यह जान लीजिये की सॉफ्टवेयर से फ़्लैश क्यों करते है मोबाइल फ़ोन को ?
१ अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है
२ अगर आप अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक या और कोई भी लॉक भूल गए है
३ अगर आपके मोबाइल के कुछ एप्लीकेशन वर्क नहीं कर रहे है
४ अगर आपका मोबाइल फ़ोन स्लो हो गया
५ अगर आपका स्टोरेज फुल हुआ है other file की वजह से
६ या आप आपने मोबाइल का android version upgrade या downgrade करना चाहते हो
यह कुछ मूख्य वजह है जिस कारन मोबाइल को सॉफ्टवेयर से फ़्लैश करना पड़ता हे
मोबाइल फ्लशिंग की सामग्री
१ मोबाइल फ़ोन जिसे फ़्लैश करना है
२ एक कंप्यूटर या लैपटॉप
३ मोबाइल फ़ोन की usb cable
४ स्टॉक रोम या कस्टम रोम या Firmswares आपके मोबाइल का जो की इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा
५ फ्लशिंग टूल ये भी इंटरनेट से मिल जायेगा
६ ड्राइवर सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल का ये भी इंटरनेट से मिल जायेगा
स्टॉक रोम कहा से डाउनलोड करे
जिस मोबाइल का स्टॉक रोम या कस्टम रोम या Firmswares डाउनलोड करना है उसे Google पे search करे
(http://www.androidrootguide.com)इस वेबसाइट पे आपको सभी मोबाइल के Firmswares फ्री मे मिल जायेंगे
जो फाइल आप इंटरनेट से डाउनलोड की होगी आपको उसे extract करना होगा
उस फाइल मे आपको फ़्लैश टूल्स और firmsware मिल जायेगा और फ़्लैश कैसे होगा आपका मोबाइल उसकी जानकारी और विधि बताई जाएगी
दिये गए जानकारी को पढ़े कर फॉलो करे आपका मोबाइल फ़ोन फ़्लैश हो जायेगा वह भी बिलकुल मुफ्त मे।