how to read deleted messages on whatsapp android ?

Rate this post

how to read deleted messages on whatsapp android

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है mobile tips के नए पोस्ट मे आज हम जानेंगे की whatsapp के deleted messages कैसे recover करे या फिर उसे कैसे पढ़े। 
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आप जानते होंगे की whatsapp ने एक नया feature  launch किया था जिसमे हम भेजे हुए मैसेज delete करने का option  था। 
अगर किसने आपको कोई मैसेज किया और उसे आपने पढ़ने से पहले deleted  किया और आपको जानना है की वह मैसेज क्या था तो उसे जानने का बोहोत ही आसान तरीका है। 
आप इसे एक ट्रिक कह सकते है आपको एक application  डाउनलोड करना होगा गूगल प्ले स्टोर से जो की बिलकुल फ्री है जिसका नाम है Notisave  यह application आप download  कर लीजियेगा बाकि आपका सभी काम यह application कर देगा। 
यह application रिसीव किये गए व्हाट्सप्प मैसेज का log  बना देता है,अगर आपको कोई व्यक्ति message  करके उससे delete कर देता है तो वो whatsapp message Notisave application  में  सेव हो जाता है। 
अगर आपको उस deleted  व्हाट्सप्प मैसेज को पढ़ना है तोह Notisave app  ओपन करके उसमे पढ़ सकते है की डिलीट किया गया मैसेज आखिर क्या था। 

Image के मदत से समझे Notisave App  कैसे काम करता है 


ऊपर की Image  में दिखिए मेरे एक दोस्त ने मुझे 5 :46 इस समय एक मैसेज किया था जो उसने deleted  कर दिया अब मुझे जानना है की वह मैसेज क्या था तो मई Notisave यह App  ओपन करूँगा और वहा  चेक करूँगा की deleted whatsapp  मैसेज क्या था 
ऊपर दी गयी इमेज देखिये यह Notisave app  की इमेज है और टाइम दिखिए 5. 46 इस समय पर जो मैसेज डिलीट कर दिया गया  था वह मैसेज इस app  में सेव हो गया है कुछ इस तरह से आप deleted whatsapp message read  कर सकते है धन्यवाद।